Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bilaspur Railway Ticket Increase : बिलासपुर से दिल्ली तक रेलवे टिकट में बढ़ोतरी, नई किराया संरचना आज से लागू

Bilaspur Railway Ticket Increase : बिलासपुर (छत्तीसगढ़): भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अपनी नई संशोधित किराया संरचना लागू कर दी है। इसके तहत लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 1-2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगी।

Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम सरकार का दावा—भारत में कैंसर से ज्यादा खतरनाक है धर्मांतरण

नई किराया दर का असर

नई दरों के अनुसार, स्लीपर कोच में बिलासपुर-दिल्ली जैसे लंबी दूरी के सफर पर लगभग 26 रुपए और जनरल कोच में 13 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पहले से बुक टिकटों पर असर नहीं

रेलवे ने यह भी कहा है कि नया किराया केवल 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा, स्टेशनों पर नई किराया सूची भी अपडेट कर प्रदर्शित की जाएगी।

दूरी के अनुसार चरणबद्ध वृद्धि

  • 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा पर कोई वृद्धि नहीं

  • 216 से 750 किलोमीटर तक किराया 5 रुपए बढ़ा

  • 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपए

  • 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपए

  • 1751 से 2250 किलोमीटर तक 20 रुपए की बढ़ोतरी

इस नई संरचना से कम दूरी के दैनिक यात्रियों को राहत मिली है, जबकि लंबी दूरी के यात्रियों को मामूली वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी एप्लिकेबिलिटी और फेयर राउंडिंग के नियम पहले की तरह ही रहेंगे।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे नई दरों के अनुसार टिकट बुकिंग करें और यात्रा से पहले स्टेशन पर लगे नई किराया सूची की जांच अवश्य करें।

About The Author