Categories

December 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों का अनशन तीसरे दिन भी जारी, ठंड में बिगड़ी कई की तबीयत

रायपुर: सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थियों का अनशन रायपुर में तीसरे दिन भी जारी है। माना–तूता धरना स्थल पर कड़कड़ाती ठंड के बीच डेढ़ सौ से अधिक डीएड अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए हैं। लगातार अनशन और ठंड के कारण कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है।

Raigarh Road Accident : रात के अंधेरे में बड़ा हादसा, बोलेरो-ट्रेलर टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल

धरने में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से सहायक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उन्हें मजबूरन अनशन का रास्ता अपनाना पड़ा।

अनशन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों को कमजोरी, चक्कर और ठंड लगने की शिकायत हुई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। इसके बावजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

About The Author