CG News , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नए साल से ठीक पहले बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी पुलिस ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे रायपुर में हड़कंप मच गया और देर रात तक शहर में चर्चाओं का माहौल बना रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर, मोवा, टिकरापारा सहित कई अन्य इलाकों में एक साथ दबिश दी। पुलिस की यह कार्रवाई विशेष रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों और संदिग्ध बाहरी लोगों की तलाश को लेकर की गई है।
61 संदेही हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैजनाथपारा और टिकरापारा इलाके से कुल 61 संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अन्य इलाकों में भी कार्रवाई जारी रही, जहां 40 से 50 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। सभी संदेहियों को अलग-अलग थानों में ले जाकर उनकी पहचान, दस्तावेज और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश
इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि पुलिस ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की। अचानक पुलिस की गाड़ियां और जवान जब विभिन्न इलाकों में पहुंचे तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किराए के मकानों, मजदूर बस्तियों और संदिग्ध ठिकानों की गहन तलाशी ली गई।
दस्तावेज और पहचान की जांच
पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए लोगों से आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। जिन लोगों के दस्तावेज संदिग्ध या अधूरे पाए गए हैं, उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग फर्जी पहचान के सहारे राजधानी में रह रहे हैं।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
रायपुर पुलिस का “ऑपरेशन निश्चय”: न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़, नागपुर के तस्कर सहित 5 गिरफ्तार
ISRO BlueBird Block-2 : BlueBird Block-2 मिशन के लिए तैयार ISRO, 24 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग; जानें समय और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Chhattisgarh Band : 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद, सर्व समाज ने किया बड़ा ऐलान