Categories

December 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG News : बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर और मोवा में पुलिस का सघन ऑपरेशन

CG News , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नए साल से ठीक पहले बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी पुलिस ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे रायपुर में हड़कंप मच गया और देर रात तक शहर में चर्चाओं का माहौल बना रहा।

Draft Voter List : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार में आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, लाखों नामों में हो सकता है बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर, मोवा, टिकरापारा सहित कई अन्य इलाकों में एक साथ दबिश दी। पुलिस की यह कार्रवाई विशेष रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों और संदिग्ध बाहरी लोगों की तलाश को लेकर की गई है।

61 संदेही हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैजनाथपारा और टिकरापारा इलाके से कुल 61 संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, अन्य इलाकों में भी कार्रवाई जारी रही, जहां 40 से 50 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। सभी संदेहियों को अलग-अलग थानों में ले जाकर उनकी पहचान, दस्तावेज और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

एक साथ कई थाना क्षेत्रों में दबिश

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि पुलिस ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की। अचानक पुलिस की गाड़ियां और जवान जब विभिन्न इलाकों में पहुंचे तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। किराए के मकानों, मजदूर बस्तियों और संदिग्ध ठिकानों की गहन तलाशी ली गई।

दस्तावेज और पहचान की जांच

पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए लोगों से आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। जिन लोगों के दस्तावेज संदिग्ध या अधूरे पाए गए हैं, उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग फर्जी पहचान के सहारे राजधानी में रह रहे हैं।

About The Author