Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

DSR 28 DEC

DSR 28 DEC 2025: रायपुर- हैकिंग, गबन और सड़क हादसों का कहर; मारपीट व अवैध नशे पर पुलिस की सख्ती।

DSR 28 Dec 2025

पुलिस है तो शांति व्यवस्था है

📰 श्रोत : – रायपुर जिला पुलिस थानावार अपराधों का विस्तृत बिंदुवार विवरण DSR 28 Dec 2025

पुलिस की यह सक्रियता और पैनी नज़र वास्तव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

संक्षिप्त सारांश DSR 28 Dec 2025

  • फर्जी ई-चालान से 10 लाख की बैंक हैकिंग

  • एकाउंटेंट ने कंपनी के 5.63 लाख रुपये हड़पे

  • डिवाइडर से टकराई ओला स्कूटी, युवक की मौत

  • तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रेलर को मारी टक्कर

  • सुंदरनगर चौक पर गाली-गलौज और मारपीट

  • पेचकस और चाबी से हमला, आरोपी फरार

  • उधार पैसों के विवाद में महिला से मारपीट

  • सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते दो गिरफ्तार

  • अवैध शराब पिलाने वाले 6 ठेला संचालक धराए

  • मोवा में अवैध चाकू के साथ एक बदमाश गिरफ्तार


DSR 28 Dec 2025 ख़बरें विस्तार से :-

1. साइबर अपराध और धोखाधड़ी DSR 28 Dec 2025

  • फेक ई-चालान भेजकर 10 लाख की ठगी: गंजथाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने पंकज पटेल को मोबाइल पर RTO का फर्जी ई-चालान भेजा। फाइल खोलते ही प्रार्थी का बैंक खाता हैक हो गया और 10 लाख रुपये निकाल लिए गए। (धारा: BNS 318(4))

  • एकाउंटेंट ने कंपनी को लगाया 5.63 लाख का चूना: मौदहापारा स्थित ‘अम्बिका इलेक्ट्रानिक प्रा.लि.’ के एकाउंटेंट देबाशीष मेहर ने कंपनी के 5,63,390 रुपये अपने निजी खाते में जमा कर लिए और रकम वापस नहीं की। (धारा: BNS 316(4))

2. सड़क दुर्घटना (मर्ग) DSR 28 Dec 2025

  • डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार ओला स्कूटी, चालक की मौत: सिविल लाइन क्षेत्र में शहीद हमीद नगर निवासी आमीन कुमार (26 वर्ष) अपनी ओला स्कूटी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डिवाइडर से टकरा गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। (धारा: BNS 106(1))

3. मारपीट, गाली-गलौज और धमकी DSR 28 Dec 2025

  • सुंदरनगर चौक पर मारपीट: डीडी नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। संदीप सिंह जुनेजा और शिवानी झा ने अक्षय कुमार झा व अन्य के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। (धारा: BNS 296, 351-3, 115-2)

  • पेचकस से हमला: गंजथाना क्षेत्र में दुर्गा महाविद्यालय के सामने आरोपी वासु सोनी और उसके साथियों ने विकास अवधिया के साथ बिना कारण गाली-गलौज की और पेचकस व मुक्के से हमला कर चोट पहुंचाई। (धारा: BNS 296, 115-2, 351-2, 118-2)

  • चाबी से हमला: राजेंद्र नगर के महावीर नगर में आरोपी रिंकू और उसके साथियों ने भूपेश आहुजा के साथ मारपीट की और चाबी से हमला कर घायल कर दिया। (धारा: BNS 296, 351-2, 115-2)

  • पैसे के लेनदेन पर विवाद: पुरानी बस्ती क्षेत्र में उधार के पैसों को लेकर आरोपी प्रदीप कुमार यदू व अन्य ने श्रीमती देवकी भूषण के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। (धारा: BNS 296, 115-2, 351-2)

4. सड़क दुर्घटना (वाहन क्षति) DSR 28 Dec 2025

  • हाईवा ने ट्रेलर को मारी टक्कर: धरसींवा के रिंग रोड नं. 03 पर एक तेज रफ्तार हाईवा (CG 04 TU 7257) के चालक ने राजेश कुमार साहू की ट्रेलर वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। (धारा: BNS 281)

5. आबकारी एवं आर्म्स एक्ट (गिरफ्तारी) DSR 28 Dec 2025

  • सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना: सिविल लाइन पुलिस ने कटोरातलाब के पास खुले में शराब पी रहे जयराम सम्भावानी और निखिल पंजवानी को गिरफ्तार किया। (धारा: आबकारी एक्ट 36-च)

  • अवैध रूप से शराब पिलाना (ठेला संचालक): उरला और आरंग क्षेत्र में अपने ठेलों पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में धन्नु धृतलहरे, चंद्रपाल चौहान, धनीराम साहू, डोमन कुर्रे और लवश माखिजा को गिरफ्तार किया गया। (धारा: आबकारी एक्ट 36-सी)

  • अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारी: पण्डरी पुलिस ने मोवा शराब दुकान के पास से अनिल दुबे को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। (धारा: आर्म्स एक्ट 25, 27)


संकट में हों? घबराएं नहीं!

अपने नजदीकी थाने का नंबर और स्थान जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🔗 यहाँ क्लिक करें

आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।


Chhattisgarh Police Apps के लिंक यहाँ से प्राप्त करें 

रायपुर जिले अंतर्गत सभी थानों के बीते दिनों में डेली सिचुएशन रिपोर्ट जानने के लिए हमारे WhatsApp चैनल में

बने रहें ….. 

DSR 27 DEC 2025: रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधों की बाढ़- हत्या, लूट, नशे की तस्करी और छेड़खानी की घटनाओं से शहर दहला।

विशेष समाचार: ‘सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़’ की झलक के साथ साल 2026 का कैलेंडर जारी

DSR 26 DEC 2025: रायपुर:-अफीम तस्करी, सड़क हादसे और मारपीट समेत कई आरोपी गिरफ्तार।

 

About The Author