नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान की सर्विस राइफल से अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई। यह हादसा रविवार सुबह छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में हुआ, जिससे पूरे सुरक्षा बल में शोक की लहर दौड़ गई है।
Railway Fare Increase : रेलवे ने बढ़ाया लंबी दूरी का किराया, 26 दिसंबर से लागू होगा नया दर
मिली जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन समाप्त होने के बाद 21 दिसंबर की सुबह जवान कड़ेनार कैंप लौटे थे। इसी दौरान DRG जवान बलदेव सिंह हुर्रा की सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग हो गई और गोली उनके सिर में जा लगी।
गोली लगते ही जवान गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। साथ मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल उसे धौड़ाई स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा जाएगा। जवान की असामयिक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
नारायणपुर पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जानकारी अलग से साझा की जाएगी और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस हादसे को लेकर सुरक्षा बल के अधिकारी भी सतर्कता बरत रहे हैं।



More Stories
Chhattisgarh Train Cancelled : रेल यात्रियों को झटका, रायपुर–डोंगरगढ़ रूट की ट्रेनें रद्द
Pandit Dhirendra Shastri : भिलाई में होगा भव्य हनुमंत कथा आयोजन, 25 दिसंबर को आगमन
Head Constable Suspended : एसपी ऑफिस में भ्रष्टाचार का मामला, प्रधान आरक्षक पर गिरी गाज