कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत भैसमा गांव में आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को लगभग ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया, जबकि मुखबिर और वाहन चालक के साथ गंभीर मारपीट की गई। हमलावरों ने विभागीय वाहन में भी तोड़फोड़ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम नारायण सिंह कंवर के नेतृत्व में स्कॉर्पियो वाहन से भैसमा गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम में दो वर्दीधारी कर्मचारी, एक मुखबिर और वाहन चालक शामिल थे। गांव पहुंचते ही किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया।
Raipur Dog Bite : पूर्व महापौर के बेटे को आवारा कुत्तों ने काटा, नगर निगम की व्यवस्था पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने टीम प्रभारी को बंधक बना लिया, वहीं मुखबिर प्रमोद देवांगन और वाहन चालक के साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आबकारी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



More Stories
Durg BBA Student Rape Case : दुर्ग में BBA छात्रा से दुष्कर्म, CFA एडमिशन के नाम पर वसूले 9.5 लाख
Recruitment Process : जिले के युवाओं के लिए रोजगार का मौका, तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दंतेवाड़ा में DSP पर जानलेवा हमला, पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप