Road Accident , जगदलपुर। शहर से सटे अड़ावाल चौक में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एक इंजीनियर के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना का पूरा मंजर साफ दिखाई दे रहा है।
BREAKING NEWS : नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, कोकीन तस्कर गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बाइक सवार युवक अड़ावाल चौक की ओर से गुजर रहा था। उसी दौरान सामने चल रहे ट्रक ने अचानक मोड़ ले लिया। अचानक मोड़ के कारण बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और बाइक समेत सीधे ट्रक के सामने गिर गया। इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाता, ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे की भयावहता और लापरवाही स्पष्ट हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक चालक ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ लिया, जिससे पीछे चल रहे बाइक सवार को संभलने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि ट्रक चालक सतर्क रहता तो इस हादसे को टाला जा सकता था।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल कर लिया है। मृतक युवक के इंजीनियर होने की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन जैसे ही घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।



More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
CG BREAKING : दंतेवाड़ा में सनसनीखेज वारदात’ सुकमा केDSP पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, आरोपी हिरासत में