भिलाई (दुर्ग): दुर्ग पुलिस ने सुपेला अंडरब्रिज के पास नाले में बोरे में मिली महिला की लाश के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने ही की थी। इस वारदात में आरोपी के भाई और एक ऑटो चालक दोस्त ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या था मामला?
बीते 13 दिसंबर 2025 की सुबह चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के पास एक नाले में जूट और प्लास्टिक के बोरों में बंधा हुआ एक अज्ञात महिला का शव मिला था। शव को रस्सी से इस तरह बांधा गया था कि वह छोटा दिखे। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने धारा 103 और 238 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टैटू और चूड़ियों से हुई पहचान
शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने मृतिका के हाथ पर बने ‘गोदना’ (टैटू) और उसकी चूड़ियों की जानकारी सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रसारित की। इसे देखकर 17 दिसंबर को कृष्णा नगर निवासी आमरौतिन निर्मलकर थाने पहुँचीं और मृतिका की पहचान अपनी बेटी आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की।
विवाद और हत्या की खौफनाक कहानी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरती पिछले 4-5 महीनों से कोसानगर निवासी तुलाराम बंजारे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपी तुलाराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
-
हत्या का कारण: आरोपी ने बताया कि 5 दिसंबर की रात दोनों ने साथ में शराब पी थी। इसी दौरान विवाद हुआ और आरती गाली-गलौज करने लगी। गुस्से में आकर तुलाराम ने आरती का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-
साक्ष्य मिटाने की कोशिश: मौत के बाद आरोपी ने आरती की नाइट पहनने के कपड़े (नाइटी) उतारकर चूल्हे में जला दिए। उसने शव के पैर घुटनों से मोड़कर रस्सी से बांधे और उसे दो बोरों में भरकर ऊपर से काला प्लास्टिक लपेट दिया।
भाई और दोस्त ने दिया साथ
शव को ठिकाने लगाने के लिए तुलाराम ने अपने भाई गोवर्धन बंजारे और ऑटो चालक दोस्त शक्ति भौयर को बुलाया। रात के करीब 3 बजे तीनों ने ऑटो में लाश लादकर उसे अंडरब्रिज के पास नाले में फेंक दिया। पकड़े जाने के डर से तुलाराम ने मोहल्ले में झूठ फैला दिया कि आरती अपने पिता का इलाज कराने नागपुर गई है और उसने अपनी मां को रहने के लिए घर बुला लिया।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे आदतन अपराधी है और पहले भी हत्या व मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के घर से टूटी हुई चूड़ियां और रस्सी के टुकड़े जैसे अहम साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
-
तुलाराम बंजारे (33 वर्ष) – मुख्य आरोपी (लिव-इन पार्टनर)
-
गोवर्धन बंजारे (28 वर्ष) – आरोपी का भाई
-
शक्ति भौयर (42 वर्ष) – ऑटो चालक (सहयोगी)



More Stories
CG News : शव दफनाने को लेकर बवाल, तेवड़ा गांव में चर्च में आगजनी और झड़प
Train Canceled : रेलवे का बड़ा फैसला, तकनीकी और परिचालन कारणों से 7 ट्रेनें रद्द
Naxalite Commander Deva : गोंदीगुड़ा पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, DRG ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया