Categories

December 19, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

CG NEWS : दर्शनार्थियों की बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल

CG NEWS : जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारागांव में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। दर्शनार्थियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में राजनांदगांव निवासी तामेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य दर्शनार्थी घायल हो गए।

Raipur Murder : रायपुर के ढाबे के सामने सनसनीखेज हत्या, लूट की नीयत से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, इलाके में दहशत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्ग से करीब 30 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर तिरुपति दर्शन के लिए जा रही बस गुरुवार सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच ग्राम तारागांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पेड़ से जा टकराई।

हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सामान्य कराया। फिलहाल भानपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।

About The Author