Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Chhattisgarh Police Salary Allowance : रायपुर। प्रदेश के पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्ता पुनरीक्षण के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी ने अलग-अलग भत्तों के स्थान पर आरक्षक से टीआई (निरीक्षक) स्तर तक के पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये विशेष पुलिस रिस्पांस एलाउंस देने की सिफारिश की है। यह जानकारी गृहमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

मौदहापारा पुलिस की कार्रवाई: धारदार हथियार से हमला करने वाले 4 आरोपी पकड़े गए, अवैध चाकू बेचने वाला संचालक भी नपा

कांग्रेस विधायक चातुरीनंद के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि पुलिस वेतन-भत्ता कमेटी का गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष एडीजी एसआरपी कल्लुरी हैं। कमेटी में डीआईजी अरविंद कुजूर, मनीष शर्मा, वित्त नियंत्रक शंकर झा, एआईजी रोहित झा और अंशुमन सिसोदिया सदस्य हैं।

पांच बैठकों में की गई समीक्षा


गृहमंत्री ने बताया कि कमेटी ने वेतन-भत्तों की समीक्षा के लिए कुल पांच बैठकें कीं। इस दौरान अन्य राज्यों में प्रचलित भत्तों का अध्ययन किया गया और विभिन्न संगठनों से प्राप्त आवेदनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रकृति और वर्तमान समय में भत्तों की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए तुलनात्मक अध्ययन के बाद अनुशंसाएं तैयार की गई हैं।

भत्तों में बढ़ोतरी की सिफारिश


कमेटी ने पौष्टिक आहार भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये, वर्दी धुलाई भत्ता 60 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और रायफल भत्ता 200-300 रुपये के स्थान पर 1000 रुपये करने की सिफारिश की है। इसके अलावा राशन भत्ता 2000 रुपये, एसपीएफ के लिए 2200 रुपये, निश्चित यात्रा भत्ता 75 और 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये, वाहन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये तथा वर्दी भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर प्रत्येक तीन वर्ष में 4000 रुपये करने का सुझाव दिया गया है।

5 हजार रुपये विशेष एलाउंस का विकल्प भी


कमेटी ने एक वैकल्पिक सुझाव भी दिया है, जिसमें राशन भत्ता और वर्दी भत्ता को छोड़कर अन्य सभी भत्तों को समाप्त कर अराजपत्रित पुलिसकर्मियों (आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक) को विशेष पुलिस रिस्पांस एलाउंस के रूप में प्रतिमाह 5 हजार रुपये देने की अनुशंसा की गई है।

About The Author