Chhattisgarh Police Salary Allowance : रायपुर। प्रदेश के पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्ता पुनरीक्षण के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी ने अलग-अलग भत्तों के स्थान पर आरक्षक से टीआई (निरीक्षक) स्तर तक के पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये विशेष पुलिस रिस्पांस एलाउंस देने की सिफारिश की है। यह जानकारी गृहमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
कांग्रेस विधायक चातुरीनंद के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने बताया कि पुलिस वेतन-भत्ता कमेटी का गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष एडीजी एसआरपी कल्लुरी हैं। कमेटी में डीआईजी अरविंद कुजूर, मनीष शर्मा, वित्त नियंत्रक शंकर झा, एआईजी रोहित झा और अंशुमन सिसोदिया सदस्य हैं।
पांच बैठकों में की गई समीक्षा
गृहमंत्री ने बताया कि कमेटी ने वेतन-भत्तों की समीक्षा के लिए कुल पांच बैठकें कीं। इस दौरान अन्य राज्यों में प्रचलित भत्तों का अध्ययन किया गया और विभिन्न संगठनों से प्राप्त आवेदनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रकृति और वर्तमान समय में भत्तों की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए तुलनात्मक अध्ययन के बाद अनुशंसाएं तैयार की गई हैं।
भत्तों में बढ़ोतरी की सिफारिश
कमेटी ने पौष्टिक आहार भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये, वर्दी धुलाई भत्ता 60 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और रायफल भत्ता 200-300 रुपये के स्थान पर 1000 रुपये करने की सिफारिश की है। इसके अलावा राशन भत्ता 2000 रुपये, एसपीएफ के लिए 2200 रुपये, निश्चित यात्रा भत्ता 75 और 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये, वाहन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये तथा वर्दी भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर प्रत्येक तीन वर्ष में 4000 रुपये करने का सुझाव दिया गया है।
5 हजार रुपये विशेष एलाउंस का विकल्प भी
कमेटी ने एक वैकल्पिक सुझाव भी दिया है, जिसमें राशन भत्ता और वर्दी भत्ता को छोड़कर अन्य सभी भत्तों को समाप्त कर अराजपत्रित पुलिसकर्मियों (आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक) को विशेष पुलिस रिस्पांस एलाउंस के रूप में प्रतिमाह 5 हजार रुपये देने की अनुशंसा की गई है।



More Stories
ACB की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh liquor scam : शराब घोटाला. सौम्या चौरसिया दूसरी बार गिरफ्तार, ईडी को 3 दिन की रिमांड