कोरबा 21 मई 2025। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला परियोजना में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां खदान में 60 टन का डंपर का पिछला दोनों पहिया एकाएक चलते डंपर से अलग होकर निकल गया। जिससे डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक को गंभीर चोटे आई है। इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत की बात ये रही कि डंपर में मिट्टी या कोयला लोड नही था, वरना डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने पर आपरेटर की जान भी जा सकती थी। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के बाद प्रबंधन एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर लीपापोती करने में जुट गया है।
वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम