रायपुर स्थित होटल रियल कंबो में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के 2015-2017 M.Ed. बैच का मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह बैच विशेष रूप से यादगार रहा क्योंकि यह द्विवर्षीय M.Ed. पाठ्यक्रम का पहला बैच था, जिसमें सभी आयु वर्ग के विद्यार्थी शामिल थे — कुछ 25 वर्ष के, कुछ 40+ और कुछ 50+। इस विविधता ने इस बैच को खास बना दिया था।
अपने बैच के साथियों से जुड़े इस 🔗 लिंक से
मिलन समारोह में सभी साथियों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और वर्तमान कार्यस्थलों की जानकारी दी। कई साथी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्होंने शिक्षा महाविद्यालय से मिले मार्गदर्शन को याद करते हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कॉलेज की यादों में डूबते हुए सभी ने अध्यापकों की मिमिक्री भी की और उस समय की पढ़ाई के आनंद को याद किया जब कॉलेज ‘नेक’ मूल्यांकन की तैयारी में था और सभी ने एकजुट होकर श्रेष्ठ योगदान दिया था।
इस अवसर पर बैच के उन तीन साथियों को भी श्रद्धांजलि दी गई जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम के अंत में VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा व श्रीराम स्तुति का पाठ कर एक-दूसरे के लिए मंगलकामनाएँ कीं।
डॉ. रचना दुबे(राजिम), डॉ. लता मिश्रा, नितिन तालेकर, रागिनी अवस्थी, निशा मिश्रा, उमेश दुबे, कावेरी शुक्ला, अशोक मिश्रा, डॉ. देवलाल साहू सहित कई साथी इस मिलन में शामिल हुए और साल में एक बार मिलने का संकल्प लिया।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
क्या संविधान का उल्लंघन हुआ? छत्तीसगढ़ मंत्रियों की संख्या पर कोर्ट से जवाब तलब
रायपुर के न्यायमूर्ति आलोक अराधे बने सुप्रीम कोर्ट के जज