अंबिकापुर।’ के होटल व्यवसायी को शापिंग मॉल में कमरा देने के नाम पर 12.35 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को सरगुजा पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नए बन रहे शापिंग मॉल में दो कमरे देने के नाम पर 14 लाख 35 हजार रुपये बतौर एडवांस लिया था, जिसमें से दो लाख रुपये उसने वापस कर दिए थे। ठगी की शिकायत होटल व्यवसायी ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी।
जानकारी के मुताबिक, नमनाकला निवासी अशोक गुप्ता ने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में शुभम बिहार मंगला, बिलासपुर निवासी रासपाल सिंह बागड़िया उनके लक्ष्मी होटल में आ कर रुका था। काफी दिनों तक होटल में रूकने के दौरान दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई थी। रासपाल सिंह बागड़िया के द्वारा अशोक गुप्ता को अंबिकापुर देवीगंज रोड में जमीन का एग्रीमेंट कागज और साईड का नक्शा दिखा कर अंबिकापुर में एक शॉपिंग मॉल बनवाने की जानकारी दी गई।
More Stories
छत्तीसगढ़ में HSRP अनिवार्य: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर लगेगा भारी जुर्माना
गर्मी में पेयजल की उपलब्धता के लिए सरकार का विशेष अभियान
क्या उंगलियां चटकाने पर सचमुच आती है हड्डियों से आवाज? गारंटी है आपको नहीं पता होगी इसकी असल वजह