छत्तीसगढ़: जीजा की जगह साला देने पहुंचा 10वीं की परीक्षा, एडमिट कार्ड से खुली पोल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षा में एक युवक अपने जीजा की जगह बैठने पहुंचा, लेकिन एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने पर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका जीजा वन विभाग में प्यून के पद पर कार्यरत है और छुट्टी न मिलने के कारण वह परीक्षा देने आया था।
परीक्षा केंद्र में शक होने पर खुला मामला
यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है, जहां 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होनी थी। जब परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पहुंचे, तो पर्यवेक्षक ने उनके प्रवेश पत्रों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक युवक पर शक होने पर उसका चेहरा एडमिट कार्ड में लगी तस्वीर से मिलाया गया। फोटो अलग दिखने पर पर्यवेक्षक ने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को इसकी सूचना दी।
पुलिस जांच में आरोपी ने कबूला अपराध
जांच में पुष्टि होने के बाद विद्यालय प्राचार्य ने पुसौर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपनी पहचान 18 वर्षीय अमन सारथी के रूप में बताई और कहा कि वह सराईपाली (कोतरा रोड थाना क्षेत्र) का निवासी है। उसने स्वीकार किया कि वह अपने 27 वर्षीय जीजा यादराम सारथी की जगह परीक्षा दे रहा था, जो धरमजयगढ़ वन मंडल में दैनिक वेतनभोगी प्यून के रूप में कार्यरत है।
जीजा भी हुआ गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल
पुलिस ने फरार असली परीक्षार्थी यादराम सारथी की तलाश शुरू की और उसे धरमजयगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 61(2), 3(5) BNS तथा छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 के तहत मामला दर्ज किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उत्तर पुस्तिका समेत सबूत जब्त
एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि इस मामले में शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र, परीक्षा का टाइम टेबल, उपस्थिति पत्र, आरोपी की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से ली गई तस्वीरें जब्त कर ली गई हैं।




More Stories
Tulsi Puja Niyam : तुलसी पूजा में नियमों का पालन जरूरी, तभी मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
Ekadashi Fast 2026 : नए साल में कब-कब आएगी एकादशी, जानें पूरी तिथियां और महत्व
Wholesale Inflation November 2025 : लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे रही थोक मुद्रास्फीति, खाद्य और ईंधन की कीमतों में भारी गिरावट