भोपाल, जेएनएन। पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक के महादेव सट्टेबाजी मामले में सीबीआई ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के घर पर छापेमारी की। यह जांच सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर करीब ढाई बजे तक चली, जिसमें सीबीआई ने वर्मा से महादेव बुक के प्रमोटरों, उनकी आय, संपत्ति और जमीन से संबंधित सवाल पूछे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए।
गौरतलब है कि 26 मार्च को सीबीआई ने महादेव बुक के अवैध कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-तीन स्थित पदुम नगर आवास, रायपुर स्थित घर समेत कई आईपीएस, एएसपी, पुलिसकर्मियों और व्यापारियों के घरों पर दबिश दी थी।
सीबीआई पहले भी आ चुकी थी वर्मा के घर
इससे पहले, बुधवार को सीबीआई आशीष वर्मा के भिलाई-तीन स्थित पदुम नगर घर पर पहुंची थी, लेकिन वह परिवार के साथ कश्मीर में थे। इस कारण सीबीआई ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया और उन्हें वापस लौटने पर सूचित करने को कहा था।
सीबीआई ने दिए निर्देश
आशीष वर्मा शुक्रवार को लौटे और सीबीआई को नोटिस में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपनी वापसी की सूचना दी। जांच एजेंसी ने महादेव एप से जुड़ी छापेमारी में शामिल अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को निर्देश दिया है कि वे आवश्यकता पड़ने पर सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हों। साथ ही उन्हें बिना अनुमति के क्षेत्र से बाहर न जाने की हिदायत भी दी गई है।
More Stories
आज रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अहम कैबिनेट बैठक, अग्निशमन सेवाओं और विकास योजनाओं पर रहेगा फोकस
रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, सेवा और अनुशासन पर हुआ जोर | Chhattisgarh Scouts and Guides News
बालोद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति और चुनौतियों पर हुई चर्चा