वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

बलरामपुर: खेत में पानी देने गए युवक को हाथी ने कुचला, 4 दिन में 4 की मौत, दो ने भागकर बचाई जान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथी के हमले से युवक की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार सुबह एक हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला, जबकि दो अन्य युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, हालांकि वे गिरकर घायल हो गए। यह घटना सेमरसोत अभयारण्य के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा में हुई। जिले में बीते चार दिनों में हाथियों के हमले से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

खेत में घुसे हाथी ने मचाई तबाही

जानकारी के अनुसार, घाघरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश पोया अपने दो साथियों—रामकरण गोंड़ (40) और रोहित नागवंशी (24)—के साथ खेत में मक्के की फसल की सिंचाई करने गए थे। इस दौरान खेत में पहले से ही एक हाथी मौजूद था।

सुबह करीब 5 बजे जब दिनेश खेत में पहुंचे, तो उन्हें हलचल महसूस हुई। जैसे ही उन्होंने आगे बढ़कर देखा, हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटककर मार डाला। शोर सुनकर उनके साथी रामकरण और रोहित वहां से भाग निकले, लेकिन भागते समय गिरकर घायल हो गए।

गांव में दहशत, वन विभाग ने दी चेतावनी

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, तब तक दिनेश की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर कोदौरा रेंज के वन विभाग के अधिकारी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दिनेश पोया शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। वह अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है, क्योंकि हाथी अभी भी पास के जंगल में मौजूद है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

About The Author