देश में इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में हीटवेव (लू) के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है।
भारत के लिए साल 2024 सबसे ज्यादा गर्म सालों में से एक रहा था। बीते साल देश में 554 दिन हीटवेव का असर रहा था। आमतौर पर अप्रैल से जून के महीनों में लगातार 5-6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार पखवाड़े भर ऐसे कई दौर आ सकते हैं।
हालांकि, मौसम विभाग ने यह जानकारी नहीं दी कि इस साल हीटवेव का असर कितने दिन रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होती है तो 2025 अब तक का सबसे गर्म साल होगा। ऐसे में पारा सामान्य से 5 डिग्री या इससे भी ज्यादा रह सकता है।
More Stories
बिग ब्रेकिंग: पाकिस्तान की भारत पर साइबर अटैक की साजिश, खतरनाक वीडियो फाइल से सावधान
भारत सरकार की सख्त चेतावनी: पाकिस्तान में निर्मित OTT कंटेंट पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट होगा आज जारी, दोपहर को मुख्यमंत्री करेंगे ऐलान