Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Zubeen Garg death case: जुबीन गर्ग की मौत पर नया खुलासा, DSP चचेरा भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार

Zubeen Garg death case गुवाहाटी, 7 अक्टूबर 2025: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। असम पुलिस ने इस केस में जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस में कार्यरत DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय संदीपन गर्ग जुबीन के साथ मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस को पूरी जानकारी नहीं दी थी।

Mahadev Online Satta App : महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले के सभी आरोपी हुए जमानत पर रिहा

जांच अधिकारियों के मुताबिक, जुबीन गर्ग की मौत को शुरू में एक सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन परिवार और फैंस द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बाद पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस को संदीपन गर्ग की भूमिका पर संदेह हुआ।

Mankeshwari Devi Temple : देवी का अवतरण! शरद पूर्णिमा पर बैगा ने किया रक्तपान, रायगढ़ की 5 सदियों पुरानी रीति

DSP पर आरोप: बयान में विरोधाभास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीपन ने हादसे को लेकर जो बयान दिया था, वह घटनास्थल से मिले सबूतों से मेल नहीं खा रहा था। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद संदीपन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, और फिर गिरफ्तारी की गई।

About The Author