पंजाब किंग्स 29 मई को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले में पंजाब की टीम सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी। इस सीजन पंजाब के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। हालांकि लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में चहल उंगली की चोट की वजह से नहीं खेल सके थे, लेकिन क्वालीफायर-1 में उनकी वापसी की उम्मीद है। इस मैच में चहल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का भी मौका है।
अगर चहल इस मैच में तीन विकेट और लेते हैं, तो वह भारत में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वर्तमान में चहल ने भारत में कुल 254 टी20 मैचों में 23.94 की औसत से 287 विकेट लिए हैं। वहीं इस सूची में पहले नंबर पर पीयूष चावला हैं जिनके नाम 289 विकेट हैं। चहल को नंबर-1 की पोजीशन पाने के लिए केवल तीन विकेट और लेने हैं।
चहल का RCB के खिलाफ प्रदर्शन भी खास रहा है। उन्होंने आईपीएल में 2014 से 2021 तक RCB के लिए खेला, फिर तीन सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए और इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से मैदान में हैं। RCB के खिलाफ उन्होंने 10 मैचों में 25.54 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में चहल ने 12 मैचों में 25.29 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। इस क्वालीफायर मुकाबले में वे RCB के खिलाफ अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
More Stories
IND vs ENG: गौतम गंभीर हुए आगबबूला, ओवल मैदान पर मुख्य क्यूरेटर के साथ हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल
30 July: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत और त्योहार
ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर कब्जा