बलौदाबाजार। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा एक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 12 सितम्बर 2025 को लाईवलीहुड कॉलेज, सकरी में आयोजित किया जाएगा।
ओपी चौधरी का दौरा: जशपुर में योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा
प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियाँ भाग लेंगी और पात्र युवाओं का चयन रोजगार हेतु करेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक व स्नातकोत्तर योग्यताधारी युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को उनके योग्यता व अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
रोजगार कार्यालय ने जिले के सभी इच्छुक और योग्य युवाओं से अपील की है कि वे अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर कैम्प स्थल पर पहुँचें और इस अवसर का लाभ उठाएं।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप