Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

शराब पार्टी कर रहे युवकों ने पुलिस पर किया हमला, डायल-112 की गाड़ी की चाबी भी छीन ली

भिलाई/दुर्ग। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शराब पार्टी कर रहे कुछ युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट की और डायल-112 गाड़ी की चाबी भी छीन ली। यह घटना 23 अक्टूबर की रात की है।

Hyderabad Russia Ukraine Dispute: नौकरी का झांसा देकर रूस भेजा गया युवक, अब युद्ध में लड़ने पर मजबूर

जानकारी के अनुसार, जामुल थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रावण भाठा क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर गई थी। लौटते समय शिवपुरी मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में पांच युवक तेज आवाज में गाने बजाते हुए शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन युवक भड़क गए और गाली-गलौज के साथ पुलिस पर हमला कर दिया।

थाना प्रभारी  ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author