Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को दी दीपावली उपहार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के पहले यह गरीब परिवारों के लिए बड़ा उपहार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्योहारों का असली मकसद सामूहिक उत्साह और खुशियों में शामिल होना है।

Trump’s statement at the Gaza Peace Summit : “भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे”

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2021 से राज्य सरकार ने तय किया है कि होली और दीपावली पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सुविधा दी जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी प्रमुख त्योहार शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ मनाए गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसी दंगाई के सामने नहीं झुकेगी और उत्सव में व्यवधान डालने वालों को कानून के तहत सजा भुगतनी होगी।

About The Author