Categories

July 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने बदला फैसला, अब इसी टीम के लिए खेलने का किया पक्का इरादा

यशस्वी जायसवाल इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसी बीच उनके डोमेस्टिक टीम बदलने को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि वे मुंबई छोड़कर गोवा की ओर रुख कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी मिल चुका था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि जायसवाल ने अपना मन बदल लिया है

फिर से मुंबई की ओर लौटे जायसवाल

अब पुष्टि हो चुकी है कि यशस्वी जायसवाल आगामी घरेलू सत्र में मुंबई के लिए ही खेलते नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून (सोमवार) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उन्हें टीम में वापसी की औपचारिक मंजूरी दे दी है। MCA ने अपने बयान में कहा है कि जायसवाल अगले सीजन में मुंबई टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रणजी ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन?

हालांकि जायसवाल का डोमेस्टिक करियर अभी लंबा नहीं है, लेकिन प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने मुंबई के लिए 10 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं, जिनमें 863 रन बनाए हैं। उनका औसत 53.93 का रहा है और उन्होंने अब तक 4 शतक भी जड़े हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उनका जलवा बरकरार है, जहां 25 पारियों में उन्होंने 1296 रन बनाए हैं और 5 शतक अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका औसत लगभग 58 का है।

इंग्लैंड सीरीज पर अब सबकी नजर

भले ही डोमेस्टिक क्रिकेट में जायसवाल की वापसी तय हो गई हो, लेकिन फिलहाल सभी की नजरें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। वह ओपनिंग कर रहे हैं और बल्लेबाजी में ठीक-ठाक फॉर्म में हैं, लेकिन फील्डिंग में लगातार चूक उनके लिए चिंता का विषय बन रही है। पिछले मैच में उन्होंने तीन से चार कैच छोड़ दिए, जो भारत की हार की एक अहम वजह भी बने।

 

About The Author