भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया था। यशस्वी अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 52.86 की औसत से 1903 रन बना चुके हैं और अब केवल 97 रन दूर हैं। अगर वे एजबेस्टन टेस्ट में ये रन बना लेते हैं, तो वे सबसे कम मैचों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
क्या जायसवाल तोड़ पाएंगे द्रविड़-सहवाग का पारी आधारित रिकॉर्ड?
मैच की संख्या के अलावा पारियों के आधार पर भी यशस्वी के पास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर है। इस मामले में अब तक राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। गावस्कर ने यह आंकड़ा 44 पारियों में छुआ था। यशस्वी अब तक 38 पारियां खेल चुके हैं, यानी अगर वे एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं, तो वे सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
लीड्स टेस्ट में फॉर्म शानदार, लेकिन फील्डिंग बनी चिंता
लीड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा था। हालांकि उनकी फील्डिंग निराशाजनक रही थी। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कम से कम पांच कैच छोड़े, जिसकी काफी आलोचना भी हुई। दूसरी पारी में उनका बल्ला भी नहीं चला और वे सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। अब सबकी निगाहें एजबेस्टन टेस्ट पर होंगी, जहां वे अपने बल्ले और रिकॉर्ड दोनों से जवाब देने की कोशिश करेंगे।
More Stories
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 99 पदकों के साथ जीता खिताब, चीन को पछाड़ा
17 साल बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में, ललित मोदी ने जारी किया वीडियो
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को दी मात, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंतिम 8 में बनाई जगह