Women World Cup India , 2 नवंबर को शानदार जीत दर्ज कर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची। इस मौके पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और देश का नाम रोशन करने के लिए सराहा।
Bilaspur Train Accident : रेल हादसे में घायल यात्रियों से मिलने अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव
“आपने भारत को गर्व महसूस कराया” – पीएम मोदी
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी ने पूरे देश को गर्व का मौका दिया है। आपकी मेहनत और संघर्ष ने लाखों बेटियों को प्रेरित किया है।” उन्होंने खिलाड़ियों से उनके अनुभव साझा करने को कहा और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर नजर आईं
टीम की स्टार खिलाड़ी प्रतिका रावल, जो फाइनल मैच में चोटिल हो गई थीं, व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं। पीएम मोदी ने उनका हालचाल पूछा और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान टीम की अन्य सदस्य भी उनके साथ मौजूद थीं।
पीएम आवास पर हुआ फोटो सेशन
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन भी कराया। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने कुछ ही घंटों में धूम मचा दी। लाखों लोगों ने पोस्ट को लाइक और शेयर करते हुए खिलाड़ियों की सराहना की।
देशभर में मनाया गया जश्न
भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत का देशभर में जश्न मनाया गया। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में फैंस ने खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए।
पीएम मोदी बोले – “यह तो बस शुरुआत है”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय महिला खिलाड़ी अब दुनिया के किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा, “यह जीत केवल ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारत की बेटियों की शक्ति और संकल्प का प्रतीक है।”



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें