रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडरी ताजनगर में लव मैरिज करने वाली युवती काजल ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान पति ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई. आरोपी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट के बाद जुर्म दर्ज किया गया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद तैय्यब पेशे से टाइल्स मिस्त्री है. उसने काजल यादव से तीन पहले लव मैरिज की थी. दोनों ताजनगर में किराए के मकान में रहते हैं और उनका डेढ़ साल का एक बच्चा है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात 10.30 बजे काजल और मोहम्मद तैय्यब के बीच विवाद हुआ. आरोपी पत्नी ने अपने पति पर दूसरे महिला के संबंध का आरोप लगाया. दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि काजल ने पति पर सब्जी काटने के चाकू से पीठ, गले में वार कर दिया. इस दौरान हाथ-मुक्के से भी पीटा. पति ने किसी तरह घर से भागा और अपनी मां के घर पहुंचा. जहां उसने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी.
More Stories
Forest Rights Lease: धान बिक्री में राहत, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को नहीं कराना होगा पंजीयन
Saraapha vyaapaari chori : बस में सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग गायब, कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी
CGPSC Civil Judge Exam: CGPSC सिविल जज परीक्षा में 6 सवाल हटाए गए, फाइनल मॉडल आंसर जारी