वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा। उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 7 साल पुराना एक ट्वीट अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस ट्वीट में कोहली ने मार्करम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी।
विराट कोहली ने क्या लिखा था?
विराट कोहली ने साल 2018 में एडेन मार्करम की एक पारी के दौरान ट्वीट करते हुए लिखा था, “मार्करम की बल्लेबाजी देखना वाकई में एक आनंददायक अनुभव है!” यह ट्वीट उस वक्त किया गया था जब मार्करम ने केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 84 रन की लाजवाब पारी खेली थी। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 322 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
💯💯#WTC25 #WtcFinal2025 pic.twitter.com/qyATJJ0X4z
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 13, 2025
एडेन मार्करम का WTC फाइनल में प्रदर्शन
2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मार्करम ने दोनों पारियों में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि पहली पारी में वे ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अंदाज़ में शतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। मार्करम 102 रन और कप्तान बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 143 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब सिर्फ 69 रनों की जरूरत है।



More Stories
साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया, 25 साल बाद भारतीय धरती पर क्लीन स्वीप – गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया ढही
T20 World Cup 2026 Schedule : भारत-पाक टी20 मुकाबला, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच अपडेट्स का पूरा शेड्यूल
IND vs SA : मैदान पर न होने की खामोशी दर्द देती है, Karun Nair का छलका दर्द, भारत की करारी बैटिंग फ्लॉप पर मचा तहलका