अभिनेता राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और कई अन्य बड़े सितारों की मुश्किलें अब बढ़ सकती है. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया, जिससे हजारों लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. इस पूरे मामले की शुरुआत मार्च महीने में दर्ज की गई एक एफआईआर से हुई थी, जो तेलंगाना के साइबराबाद में हुई.
Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर जरूर आजमाएं ये चमत्कारी उपाय, दिल की हर मनोकामना हो जाएगी पूरी
‘बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये का होता है लेनदेन’
शिकायतकर्ता के मुताबिक, इन बेटिंग ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है और ये ऐप्स खासकर मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों को निशाना बनाते हैं. ऐप्स पर पैसा लगाने के बाद जब लोग हार जाते हैं तो उनके घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है.
फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज करते हैं प्रचार
एफआईआर में साफ कहा गया है कि कुछ फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज इन ऐप्स का सोशल मीडिया पर खुलेआम प्रचार करते हैं. इनका प्रमोशन देखकर आम लोग भरोसा कर लेते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इन प्लेटफॉर्म्स पर लगा देते हैं, जिससे उन्हें बड़ा घाटा होता है. एफआईआर में ये भी आरोप है कि ये सितारे इन ऐप्स से प्रमोशन के बदले मोटी रकम भी लेते हैं.
ईडी ने शुरू की जांच
अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज कर किया है और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, 29 लोगों के नाम एफआईआर में शामिल हैं, और इन सभी को ईडी की ओर से नोटिस भेजे जा सकते हैं.
महादेव बेटिंग ऐप केस में भी हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि इससे पहले महादेव बेटिंग ऐप केस में भी कई सेलेब्रिटीज से पूछताछ हो चुकी है. इस बार भी ईडी इन सेलेब्रिटीज की पैसे की लेन-देन और प्रमोशनल कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच करेगी. फिलहाल सभी की निगाहें ईडी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं, और यह देखना होगा कि क्या इन सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
More Stories
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर
Bihar Elections 2025 : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित