बस्तर: जिले के बुरगुम थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाना न देने पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी. हैरानी की बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी ने खुद अपनी बेटी को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर फरार हो गया.
रायपुर को आज एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई की मिलेगी सौगात
थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह कुंवर से मिली जानकारी के अनुसार, सरगीपाल पुजारीगुड़ा निवासी बोमड़ा राम कटामी (35) ने अपनी पत्नी भीताय कटामी से खाना मांगा था. पत्नी नशे की हालत में थी और उसने खाना बनाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
गुस्से में आकर बोमड़ा राम ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वह वहां से भाग निकला और अपनी बेटी सुखमती कश्यप की ससुराल हिड़पाल पहुंचा. वहां उसने बेटी को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है. यह सुनते ही बेटी घबरा गई और तुरंत मायके पहुंची. वहां मां की लाश देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. बेटी की शिकायत पर बुरगुम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत