Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

WhatsApp new feature 2025

WhatsApp new feature 2025

WhatsApp new feature 2025 : WhatsApp ला रहा है नया Group-Member Tags फीचर, बड़े ग्रुप्स में बातचीत होगी और भी आसान

WhatsApp new feature 2025 :  WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार बेहतर चैटिंग अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है। हाल ही में जहां कंपनी को iPhone यूजर्स के लिए Multi-Account फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, वहीं अब Android यूजर्स के लिए भी एक नया और बेहद उपयोगी फीचर डेवलप किया जा रहा है। यह नया अपडेट खासतौर पर उन लोगों की परेशानी दूर करेगा जो बड़े-बड़े WhatsApp ग्रुप्स का हिस्सा होते हैं और हर मेंबर को पहचान पाना मुश्किल हो जाता है।

Korba Highway Robbery : कोरबा हाईवे पर बड़ी वारदात, कर्मचारी से लूट के बाद बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर

 WhatsApp का नया Group-Member Tags फीचर क्या है?

WhatsApp अब एक Group-Member Tags फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए ग्रुप के मेंबर अपने नाम के साथ एक छोटा-सा पर्सनल टैग जोड़ सकेंगे।यह टैग आपके नाम के नीचे दिखाई देगा और आपकी पहचान से जुड़ी किसी जानकारी को दर्शाएगा—जैसे आपके रोल, प्रोफेशन या किसी खास पहचान को।

उदाहरण के लिए:

  • Aman (Designer)

  • Riya (Admin Team)

  • Suresh (Coach)

इससे ग्रुप में बातचीत करने वाले लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि कौन कौन है और क्या करता है।

 वर्तमान में उपलब्धता: सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए

यह फीचर अभी Android के बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।जल्द ही इसकी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में भी रोलआउट किया जा सकता है।WhatsApp बीटा अपडेट्स में सबसे पहले फीचर्स टेस्ट करता है ताकि यूजर्स की फीडबैक के आधार पर उन्हें बेहतर बनाया जा सके।

 बड़े WhatsApp ग्रुप्स में होगा बड़ा फायदा

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो—

  • ऑफिस या टीम ग्रुप्स

  • कम्युनिटी ग्रुप्स

  • स्कूल/क्लास ग्रुप्स

  • इवेंट या क्लब ग्रुप्स

का हिस्सा होते हैं। ऐसे बड़े ग्रुप्स में अक्सर हम यह भूल जाते हैं कि कौन-सा सदस्य क्या काम करता है, या उसका रोल क्या है। Group-Member Tags फीचर इस समस्या को दूर करेगा और कम्युनिकेशन को और आसान बनाएगा।

About The Author