बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीती रात उनके सीने में अचानक तेज़ दर्द उठा, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शेफाली के परिजनों ने बताया है कि वह हार्ट संबंधी और अन्य बीमारियों से जूझ रही थीं।
सुपरफिट नजर आने वाली शेफाली को थी मिर्गी की बीमारी
शेफाली जरीवाला फिटनेस को लेकर काफी सजग थीं और नियमित रूप से वर्कआउट करती थीं। बिग बॉस 13 में हिस्सा लेते हुए भी उन्हें हर दिन जिम करते हुए देखा गया था। हालांकि, एक इंटरव्यू में खुद शेफाली ने खुलासा किया था कि वह मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। जब उनसे पूछा गया कि वह ज्यादा काम क्यों नहीं करतीं, तो उन्होंने बताया था कि मिर्गी की बीमारी के चलते उन्हें काम सीमित रखना पड़ता है।
‘कांटा लगा’ से मिली जबरदस्त पहचान
शेफाली को साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टारडम मिला था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में काम किया। बिग बॉस-13 में भी उन्होंने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई थी। शेफाली अपने पति पराग त्यागी के साथ डांसिंग रियलिटी शोज में भी नजर आई थीं।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल शेफाली की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। मुंबई पुलिस उनके लोखंडवाला स्थित घर पर मौजूद है और जांच जारी है। फोरेंसिक यूनिट भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने बताया कि शेफाली की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी।
शेफाली के असमय निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैन्स और साथियों के लिए यह एक गहरा सदमा है।



More Stories
Vadh 2 Trailer : नीना गुप्ता को जेल से निकालने संजय मिश्रा ने उठाया ‘ब्रह्मास्त्र’, कत्ल और सस्पेंस की दहला देने वाली कहानी
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR
Prabhas Flop Movie : हॉरर-कॉमेडी में प्रभास का एक्सपेरिमेंट क्यों बन गया बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा झटका