Categories

August 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Iftikhar Ahmed

वायरल VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी Iftikhar Ahmed ने छोड़ा आसान कैच , hands shake या फुटबॉल समझ बैठे? फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Iftikhar Ahmed वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग अक्सर चर्चा का विषय बनती रही है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ ग्लोबल सुपर लीग 2025 के दौरान। वेस्टइंडीज में चल रही इस लीग में Iftikhar Ahmed रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी ही गेंद पर एक ऐसा आसान कैच छोड़ दिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

कैच के वक्त डगमगाए Iftikhar Ahmed, मिस किया आसान मौका

यह वाकया दुबई कैपिटल्स की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ, जब बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं रही। गेंद सीधा Iftikhar Ahmed की ओर गई, जो खुद गेंदबाजी कर रहे थे। उनके पास कैच लेने का पूरा समय था, लेकिन जैसे ही गेंद उनके हाथों तक पहुंची, वे संतुलन खो बैठे और गेंद हाथों से छूट गई। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनाने शुरू कर दिए—किसी ने कहा “गेंद को फुटबॉल समझ लिया होगा”, तो किसी ने लिखा “Iftikhar Ahmed को कैचिंग प्रैक्टिस की सख्त जरूरत है!”

रंगपुर राइडर्स ने मैच में दर्ज की 7 रनों से जीत

हालांकि Iftikhar Ahmed की यह चूक टीम पर भारी नहीं पड़ी। रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।
सैफ हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि खालिद अहमद ने 2 और इफ्तिखार ने भी एक विकेट झटका। बल्लेबाजी में भी Iftikhar Ahmed ने योगदान देते हुए 32 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रंगपुर राइडर्स

रंगपुर राइडर्स का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर 7 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

read also:18 July का भारत और विश्व का इतिहास

About The Author