Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Sand Transportation: एसडीएम की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sand Transportation गरियाबंद। मैनपुर जनपद क्षेत्र के बोइरगांव पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीएम द्वारा रेत परिवहन रोकने के विरोध में जमकर हंगामा किया। करीब 60 से 70 ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ, पैदल 10 किमी चलकर मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे और “होश में आओ” के नारे लगाए।

PM Modi : देशभर में आयोजित 17वां रोजगार मेला – युवाओं को मिला सुनहरा अवसर

ग्रामीणों ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम द्वारा बोइरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए लगे दो ट्रैक्टर जब्त करने के विरोध में यह पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के नेतृत्व में जनपद सदस्य सुख चंद ध्रुव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को विधिवत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

Padma Shri Piyush Pandey :विज्ञापन जगत में उनका व्यक्तित्व और रचनात्मकता अनमोल थी, नए कलाकारों के लिए प्रेरणा CM साय ने परिवार और शुभचिंतकों

ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत में 7 आश्रित ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 344 आवास का निर्माण हो रहा है। ट्रॉइवल ब्लॉक में वैध खदान न होने के कारण रेत का परिवहन स्थानीय नदी नाले से किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीएम के वाहन चालक ने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की, जिसे न देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी गई।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि या तो उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत रेत उपलब्ध कराया जाए या आवास निर्माण पूरा कराया जाए।

About The Author