Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy : 21 छक्कों से 303 रन ठोकने वाले सरफराज खान की उंगली टूटी, क्वार्टरफाइनल से बाहर

नई दिल्ली।’ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान की टीम को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने हाल ही में 21 छक्कों की मदद से 303 रन की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन अब चोट के कारण वह कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सरफराज खान की उंगली में गंभीर चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें क्वार्टरफाइनल में खेलने की अनुमति नहीं दी गई। उनकी अनुपस्थिति का असर मुंबई की टीम पर भी साफ दिखाई दे रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम का आगाज खराब रहा और उनके बल्लेबाज क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दबाव में दिखाई दे रहे हैं।

11 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों के पूरे होंगे रुके हुए काम, धन के मामले में सोच-समझकर लें फैसला

मुंबई टीम के कोच ने बताया कि सरफराज की चोट से टीम के रणनीतिक संतुलन पर असर पड़ा है। टीम अब उनकी गैरमौजूदगी में मैच को संभालने की कोशिश कर रही है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब टीम के बाकी खिलाड़ियों पर हैं कि वे सरफराज की जगह सफलता दिला पाएंगे या नहीं।

सरफराज खान की इस चोट ने न केवल मुंबई की बल्लेबाजी को प्रभावित किया है, बल्कि क्वार्टरफाइनल मुकाबले के रोमांच और चुनौतियों को भी बढ़ा दिया है।

About The Author