नई दिल्ली। पंजाब ने सोमवार को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है, जिससे पंजाब की टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
Tulsi Pujan Diwas : तुलसी पूजन दिवस पर पूजा करने से मिलते हैं सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के शुभ फल
पंजाब क्रिकेट संघ की ओर से जारी स्क्वाड के अनुसार, टीम संतुलित नजर आ रही है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जबकि अर्शदीप सिंह गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
पंजाब अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को जयपुर में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा। टूर्नामेंट को लेकर टीम प्रबंधन और खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।



More Stories
NZ vs WI Third Test : कॉनवे-लैथम की जोड़ी ने दोनों पारियों में शतक लगाकर बनाया इतिहास
T20 World Cup 2026 : आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर मंडराया खतरा
ईशान किशन की तूफानी सेंचुरी से झारखंड बना पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन, भारतीय टीम से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी