रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स के सेवन का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक नाबालिग लड़का खुलेआम मोबाइल पर MDMA ड्रग्स की लाइन बनाता दिख रहा है, जिसे वह 100 रुपए के नोट से रोलिंग पेपर बनाकर खींचता है। वीडियो में बैकग्राउंड में एक गैंग सॉन्ग का ऑडियो भी चल रहा है। यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।
सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है और ड्रग्स ले रहा लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। वीडियो में लड़के को गाड़ी में घूमते और गिफ्ट के साथ भी देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो कब का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस ने शुरू की गोपनीय जांच
इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रायपुर पुलिस ने अब तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की टीम ने मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और उसमें दिख रहे युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बदला ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क
गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ड्रग्स बेचने वालों और खरीदने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पंजाब-दिल्ली नेटवर्क पर लगाम कसने के बाद अब नशे के कारोबारियों ने अपना नेटवर्क बदल लिया है। अब नागपुर और गोंदिया से ड्रग्स लाई जा रही है।
More Stories
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा