नई दिल्ली/मालदा।’ देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा से इस नई और आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी और यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं वाला सफर उपलब्ध कराएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरामदायक स्लीपर कोच, फास्ट सफर, और आधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं हैं। इसके जरिए लंबी दूरी के यात्रियों को तेज़ और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा।
किराया और सुविधा
रेल मंत्रालय ने बताया कि इस ट्रेन का किराया पारंपरिक एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले स्लीपर कोच में कुछ अधिक रहेगा, लेकिन यात्रियों को इसके बदले बेहतर सुविधा और तेज़ समय पर यात्रा का लाभ मिलेगा।
उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत को जोड़ेगी नई ट्रेनें
प्रधानमंत्री मोदी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी, जिससे देश के पूर्व और दक्षिणी हिस्सों के बीच यात्रा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
आधुनिक भारतीय रेलवे का नया अध्याय
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत भारतीय रेलवे के लिए एक नई उपलब्धि मानी जा रही है। यह कदम यात्रियों की सुविधा, तेज़ सफर और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा और देशभर में रेल यात्रा के अनुभव को और उन्नत करेगा।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद