Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Chhattisgarh Assembly : विधानसभा के आखिरी दिन नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित

Chhattisgarh Assembly : रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही की शुरुआत नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जोरदार हंगामे के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हाथों में “सत्यमेव जयते” लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।

Chhattisgarh Liquor Scam : 3200 करोड़ के शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, ED ने किया रिमांड के लिए पेश

स्पीकर ने तख्तियों के साथ सदन में बैठने की अनुमति देने से इनकार किया, लेकिन विपक्ष ने नारेबाजी जारी रखी। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही को दो बार 10-10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

वहीं, मंत्री अजय चंद्राकर ने विपक्ष के आरोपों पर कड़ा ऐतराज जताया और इन्हें पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां कानून के तहत काम कर रही हैं और विपक्ष बेवजह मुद्दे को तूल दे रहा है।

विपक्ष की ओर से जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर स्थगन प्रस्ताव भी लाया गया, लेकिन आसंदी ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद सदन में हालात और तनावपूर्ण हो गए।

हंगामे के दौरान विपक्ष ने “सत्यमेव जयते” के नारे लगाए, जबकि सत्ता पक्ष ने जवाब में “वंदे मातरम” के नारे लगाए। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से सदन का वातावरण काफी गरमाया रहा।

अंततः स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद कार्यवाही आगे बढ़ाई गई, लेकिन आखिरी दिन का सत्र राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और शोर-शराबे के बीच ही समाप्त हुआ।

About The Author