नई दिल्ली। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव सामने आया है। राज्य में करीब 42.74 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद कई मतदाताओं को अपना नाम देखने में परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार, अब EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) से कई मामलों में नाम सर्च नहीं हो पा रहा है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को सलाह दी है कि वे मोबाइल नंबर के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें। मोबाइल नंबर से सर्च करने पर अपडेटेड जानकारी मिलने की संभावना ज्यादा है।
बाड़मेर में IAS टीना डाबी पर ‘रील स्टार’ टिप्पणी से विवाद, दो छात्र नेता हिरासत में
सूत्रों के मुताबिक, यह प्रक्रिया फर्जी, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए की गई है। SIR के तहत एक ही व्यक्ति के एक से अधिक नाम, दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो चुके मतदाता और गलत प्रविष्टियों को हटाया गया है।
इस बीच, आयोग ने यह भी संकेत दिए हैं कि केरल और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की अपडेटेड वोटर लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। इन राज्यों में भी SIR के तहत व्यापक स्तर पर सत्यापन किया गया है।



More Stories
राहुल गांधी ने जर्मनी से बीजेपी पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर भारत में आक्रोश, VHP का 6 शहरों में प्रदर्शन
Faridabad: डी-मार्ट मॉल में डीजे पर डांस करते समय युवक की अचानक मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना