रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बैजनाथ पारा इलाके की संकरी गलियों में बिना नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो कार को चालक ने तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। बेकाबू वाहन ने सड़क किनारे स्थित कई दुकानों और खड़े वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक तेज आवाज के साथ स्कॉर्पियो कार बैजनाथ पारा में घुसी। चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक दुकानों के शटर, ठेले और खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मारता चला गया। घटना के दौरान लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत रही कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो कार से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान युवा कांग्रेसी नेता राहुल ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने राहुल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार बिना नंबर प्लेट की थी और पिस्टल रखने के संबंध में वैध दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। साथ ही, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किए जाने की तैयारी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के बाद बैजनाथ पारा इलाके में तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रित है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
ACB की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट