UIDAI : डिजिटल युग में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, टैक्स फाइलिंग, सिम वेरिफिकेशन सहित लगभग हर जरूरी काम में इसका उपयोग होता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है, क्योंकि आधार से आने वाले OTP उसी नंबर पर भेजे जाते हैं।
कई लोग मोबाइल नंबर बदल लेते हैं और फिर भूल जाते हैं कि उनके आधार पर कौन-सा नंबर रजिस्टर्ड है। UIDAI अब एक आसान तरीका प्रदान करता है, जिससे मिनटों में यह जानकारी पता की जा सकती है।
कैसे पता करें कि आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है?
1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
2. ‘My Aadhaar’ सेक्शन खोलें
ऊपर दिए हुए मेन्यू में से My Aadhaar पर क्लिक करें।
3. ‘Verify Aadhaar Number’ या ‘Verify Mobile Number’ विकल्प चुने
यहां आपको Verify Aadhaar Number और Verify Mobile Number के विकल्प मिलेंगे।
4. आधार नंबर डालें और CAPTCHA भरें
अपना 12-अंकों का आधार नंबर टाइप करें और दिए गए कैप्चा को भरें।
5. सिस्टम बताएगा नंबर लिंक है या नहीं
सबमिट करते ही UIDAI बताएगा:
-
आधार वैध है या नहीं
-
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं
ध्यान दें: सिक्योरिटी कारणों से UIDAI मोबाइल नंबर पूरी तरह नहीं दिखाता, सिर्फ यह बताता है कि कोई नंबर लिंक है।
अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या करें?
यदि आपका नंबर जुड़ा नहीं है या पुराना नंबर बंद हो चुका है, तो चिंता न करें।
आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र (Enrollment Centre) में जाकर नया नंबर अपडेट करा सकते हैं।
इसके लिए:
-
आधार कार्ड की कॉपी
-
नया मोबाइल नंबर
-
₹50 शुल्क
प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10–15 दिन में नया नंबर अपडेट हो जाता है।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना?
-
बैंकिंग ट्रांजैक्शंस में OTP आता है
-
PAN–Aadhaar लिंकिंग
-
mAadhaar app लॉगिन
-
DigiLocker एक्सेस
-
e-KYC वेरिफिकेशन
-
सरकारी योजनाओं का लाभ
यदि आपका नंबर अपडेट नहीं है, कई सेवाएं काम करना बंद कर सकती हैं।



More Stories
WhatsApp Web India : भारत में व्हाट्सएप वेब सिम-बाइंडिंग नियम लागू, यूजर्स को 6 घंटे में लॉगआउट करना होगा
iPhone Air Discount : Apple फैंस के लिए खुशखबरी, iPhone Air अब भारी डिस्काउंट पर
Flipkart Sale 2025 : iPhone 16, Galaxy S24 और Pixel 10 पर धमाकेदार डिस्काउंट, जानें कीमत और ऑफर्स