न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है। हाल ही में, न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पुराने मुक्तिधाम के प्रतीक्षालय में खुलेआम गांजा बेचते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं और वे बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी लक्की गहेरवाल (24) और कलश बरवे उर्फ मोटा (22) को पकड़ा गया। इनके पास से कुल 4.700 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह गिरफ्तारी भले ही एक सकारात्मक कदम हो, लेकिन यह एक बड़ी समस्या का छोटा सा हिस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले राजेंद्र नगर थाना इसी क्षेत्र में हुआ करता था, लेकिन अब थाना शिफ्ट होने के बाद से न्यू राजेंद्र नगर अपराधियों का नया गढ़ बनता जा रहा है। कभी दिनदहाड़े छीना झपटी, कभी चाकूबाजी, तो कभी लूटमार की घटनाएं आम हो गई हैं। इन सभी आपराधिक गतिविधियों की जड़ अक्सर नशे की आदतें होती हैं, खासकर सूखे नशे की। प्रशासन को इस बढ़ती हुई आपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। अन्यथा, न्यू राजेंद्र नगर का शांत माहौल पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में आ जाएगा।
More Stories
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
क्या संविधान का उल्लंघन हुआ? छत्तीसगढ़ मंत्रियों की संख्या पर कोर्ट से जवाब तलब