कोरबा।’ जिले में चोरों ने एक के बाद एक चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया है। पहले कोरियर कंपनी के ऑफिस से तिजोरी तोड़कर लाखों रुपए की नकदी चोरी हुई, वहीं सुतर्रा गांव में एक वनकर्मी के खाली पड़े घर से भी कीमती जेवरात चोरी हो गए। यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Naxalite surrender: माओवादी संगठन से मोहभंग, तीन वरिष्ठ नेताओं की वापसी
जानकारी के अनुसार, चोरी की पहली घटना जेंजरा के पास स्थित डेल्हीवेरी कोरियर कंपनी में हुई। यहां चोरों ने कोरियर कंपनी को अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर कार्यालय में घुसे और तिजोरी तोड़कर 1,17,000 रुपए नगद चुरा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार