ट्रंप की टैरिफ नीति से मंडराया वैश्विक मंदी का खतरा, 50 से अधिक देश अमेरिका से कर रहे बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चिंता में डाल दिया है। उनकी नीतियों की दुनिया भर में आलोचना हो रही है, लेकिन ट्रंप प्रशासन का दावा है कि टैरिफ लागू करने के बाद 50 से अधिक देश अमेरिका से व्यापारिक वार्ता के लिए आगे आए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक, ये देश अमेरिका से संपर्क में हैं और समाधान की तलाश कर रहे हैं।
50+ देश व्हाइट हाउस के संपर्क में
ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने बताया कि टैरिफ की घोषणा के बाद से 50 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से बातचीत शुरू कर दी है। एनबीसी न्यूज के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इस नीति से अधिकतम लाभ उठाया है। वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक ने संकेत दिया कि ये टैरिफ आने वाले कई हफ्तों तक लागू रहेंगे।
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने ट्रंप से बातचीत की और ‘शून्य टैरिफ’ नीति को अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ताइवान की कंपनियां अमेरिका में निवेश बढ़ाएंगी और व्यापार बाधाएं हटाई जाएंगी।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी टैरिफ को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि वे ट्रंप से मुलाकात के दौरान इजरायली उत्पादों पर लगे 17 फीसदी टैरिफ से राहत की मांग करेंगे।
भारत और यूरोपीय देश भी सक्रिय
भारत भी अमेरिका के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है। एक भारतीय अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि भारत फिलहाल 26% टैरिफ पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा और समाधान की दिशा में अमेरिका से वार्ता जारी है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने रविवार को कहा कि वे उन व्यवसायों की मदद करेंगी जो यूरोपीय संघ के सामानों पर लगे 20% टैरिफ से प्रभावित हो रहे हैं।
मंदी की आशंका गहराई
ट्रंप की टैरिफ नीति का असर अमेरिकी बाजार पर भी साफ दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में अमेरिकी शेयर बाजार में करीब 6 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट आई है। वहीं ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान कुल 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ा है।
जेपी मॉर्गन के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि टैरिफ के चलते अमेरिका की जीडीपी में 0.3% की गिरावट आ सकती है, जबकि बेरोजगारी दर 4.2% से बढ़कर 5.3% तक पहुंच सकती है। इससे वैश्विक मंदी की आशंका और तेज हो गई है।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
28 August: Golden pages of history, inspiration from fasts and festivals!
27 August: Festival of history, celebration and progress