Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Trump ‘S Statement : ‘आतंकियों को क्रिसमस की बधाई’ नाइजीरिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक

नाइजीरिया/वॉशिंगटन: नाइजीरिया में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े ठिकानों पर अमेरिकी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक किए जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। इस कार्रवाई को क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता बताया जा रहा है।

DSR 25 DEC 2025: रायपुर: मॉल में तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा और मारपीट के कई मामले दर्ज।

इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान चर्चा में है। ट्रंप ने कथित तौर पर कहा कि मारे गए आतंकियों को “क्रिसमस की बधाई”, यह आरोप लगाते हुए कि ये आतंकी ईसाइयों की हत्या कर रहे थे। उनके बयान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि नाइजीरिया और आसपास के इलाकों में ISIS से जुड़े गुट लंबे समय से हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं, जिनमें आम नागरिकों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। अमेरिकी और नाइजीरियाई सुरक्षा बलों के बीच सहयोग के तहत ऐसी सैन्य कार्रवाइयां की जाती रही हैं।

About The Author