वॉशिंगटन/नई दिल्ली,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी उत्पादों को भारत के बाजार में जल्द ही “जीरो टैरिफ” यानी शून्य कर के साथ पहुंच मिलने वाली है। ट्रम्प ने कहा कि जिस तरह अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच समझौता हुआ है, वैसा ही समझौता भारत के साथ भी होने वाला है।
इंडोनेशिया पर लगाया 19% टैरिफ, भारत से डील की संभावना
ट्रम्प ने मंगलवार को इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। इसके विपरीत, इंडोनेशिया में बिकने वाले अमेरिकी उत्पादों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा। ट्रम्प का कहना है कि इस ‘वन-वे डील’ की तर्ज पर ही भारत के साथ भी बातचीत चल रही है।
आर प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल शतरंज में मैग्नस कार्लसन को दी मात, 39 चालों में मुकाबले को किया खत्म
“पत्र भेजूंगा, तो समझौता हो जाएगा” – ट्रम्प
अपने बयान में ट्रम्प ने कहा, “हमने दुनिया के कई बेहतरीन देशों के साथ व्यापारिक समझौते किए हैं। हमारा एक और बड़ा समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। मुझे नहीं पता… लेकिन हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा, तो वो डील हो जाएगी।
More Stories
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर