Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जगदलपुर के दरभा घाटी में ब्रेक फेल होने से हादसा ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर के दरभा घाटी में ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Chhattisgarh Budget 2026-27 : आज से मंत्रालय में मंत्री स्तरीय बजट चर्चा, 9 जनवरी तक चलेगी बैठक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया। ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के बाद दरभा घाटी मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

About The Author