Chattisgarh Sampark Kranti Express Bomb alert: हजरत निजामुद्दीन से चलकर ग्वालियर-दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की खबर से हड़कंप मच गया. इस ट्रेन को झांसी में ही रोक दिया गया है और सभी यात्रियों को नीचे उतारकर सघन तलाशी की गई. राहत की बात ये कि उसमें कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया है.
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना
शुक्रवार की रात किसी ने लखनऊ कंट्रोल रूम नम्बर 139 को सूचना दी गई कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा है. लखनऊ कंट्रोल रूम से यह सूचना तत्काल झांसी रेलवे को दी गई, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ गया है और स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया.
छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस झांसी स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचती है, लेकिन वो 32 मिनट देर से यानी रात 11.32 बजे झांसी स्टेशन पहुंची.
Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; एक नक्सली ढेर!
झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन
ट्रेन आने से पहले ही एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटि ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.



More Stories
Chhattisgarh Polo Team : CM विष्णु देव साय ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
District President : बालोद में सनसनी राजनीतिक नेता की कार को बदमाश ने लगाई आग रात में भड़क उठी लपटें, जिला अध्यक्ष की कार जलकर खाक
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का