जांजगीर- जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी के 9 वैगन डिरेल हो गए, जिससे ट्रेन ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
रेस्टोरेंट का अपशिष्ट सड़क में फेंका गया था, सील की कार्रवाई
मालगाड़ी कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में थी जब यह ट्रेन हादसा हुआ। मालगाड़ी के 9 वैगन अचानक पटरी से उतर गए, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे (ट्रेन) की दुर्घटना राहत टीम (ART) मौके पर पहुंची और वैगनों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।
रेलवे (ट्रेन) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 घंटे बाद ट्रैक को बहाल कर दिया। इस दौरान रेलवे की टीम ने वैगनों को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की। राहत की बात यह है कि यह घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुई, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक को बहाल कर दिया, जिससे ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके।
प्रिंसिपल की हैवानियत: ‘राधे-राधे’ बोलने पर साढ़े 3 साल की बच्ची को पीटा
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित की जा रही है, जहां कोयला लाने के लिए रेल लाइन बिछाई गई है। इस लाइन पर मालगाड़ी की आवाजाही होती रहती है।
रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
आज के दिन से जुडी इतिहास कि जानकारी के लिए यह खबर जरुर पढ़ें :- 1 August: भारत एवं विश्व का इतिहास, व्रत एवं त्यौहार
More Stories
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत