Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा: बच्चों को बचाकर खुद डूब गया पिता, तलाश जारी

जांजगीर-चांपा।’ जिले के हथनेवार एनीकेट में पिता ने अपने बच्चों की जान को बचा ली, लेकिन खुद हसदेव नदी में डूब गया। घटना शनिवार सुबह 7:15 बजे की है। 38 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद साहू अपने बच्चों श्वेता और मनीष के साथ नहाने गए थे।

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस: रायपुर-बिलासपुर में मिले 9 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 24

नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। लक्ष्मी प्रसाद ने तुरंत छलांग लगाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन वह खुद नदी से बाहर नहीं आ सके और लापता हो गए।घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची।

नगर सैनिक गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया। हसदेव नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 4 घंटे बीत जाने के बाद भी लक्ष्मी प्रसाद का कोई पता नहीं चल सका है।स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार खोज में जुटी है।

About The Author